उत्तराखण्ड
खाई में मिली जली कार,बुरी तरह झुलसे
अल्मोड़ा।यहां अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह घटना कैसे हुई। आरतोला के पास एक कार खाई में जली हुई हालत में मिली। कार के भीतर दो लोग मिले, जो बुरी तरह से झुलस गए थे। एक की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से झुलसे युवक को अल्मोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार धौलादेवी के क्षेत्र में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग में आरतोला प्लांट से कुछ आगे पटोरिया फार्म के पास एक कार जली हुई हालत में मिली। इस कार को लोगों ने सुबह चार बजे देखा। मार्निंग वॉक को निकले कुछ लोगों की नजर इस कार पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी। फिलहाल इस बात का पता लगाया जा रहा है कि कार वहां कैसे पहुंची और उस पर आग किसने लगाई।ऐसा क्या हुआ कि कार में आग लगने के बाद दोनों ही युवक बाहर नहीं निकल पाए। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों नशे में रहे होंगे और बीड़ी या सिगरेट से आग लग गई होगी। यह भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं किसी ने कार पर जानबूझकर तो आग नहीं लगा दी। बहरहाल, जो भी हो। मामले की सही जानकारी जांच के पास ही मिल पाएगी।