कुमाऊँ
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में सिखाये जीवन में सफलता प्राप्त करने के मूल मंत्र
टनकपुर। डॉ.ऐ.पी.जे.अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर के द्वितीय दिवस में आज कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर धर्मवीर सिंह,सुषमा मक्कड़,सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डॉक्टर अमित अग्रवाल,निर्देशक ए.पी.जे.अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात शिविरार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया। प्रथम सत्र में शिविरार्थियों द्वारा छीनिगोठ गांव का भ्रमण कर सुभाष चन्द्र बोस समूह द्वारा गांव के मन्दिर में सफाई अभियान चलाकर समस्त ग्राम वासियो को स्वछता रखने हेतु प्रेरित किया गया।बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि डॉक्टर अमित अग्रवाल द्वारा शिविरार्थियों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि ने शिविरार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के मूल मंत्र बताए, उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ साथ अपने लक्ष्य को निर्धारित किया जाए। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय-समय पर छोटे-छोटे प्रयास करते रहने चाहिए।
कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर धर्मवीर द्वारा शिविरार्थियों को यातायात संबंधी नियमो से अवगत कराया गया। तदोपरान्त सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुषमा मक्कड़ ने शिविर में अनुशासन एवं एकता बनाने हेतु शिविरार्थियों को प्रेरित किया। शिविर कमांडर मो.आसिफ एवं करन राम द्वारा शिविरार्थियों को शिविर के नियमो एवं कार्यो की जानकारी दी गई। बौद्धिक सत्र के अंत मे शिविरार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर