कुमाऊँ
कुमाऊं टैक्सी एसोसिएशन ने बनाई नई कार्यकारिणी जानिए किसे और कहां मिली नई जिम्मेदारी
चम्पावत। कुमाऊं टैक्सी एसोसिएशन नें गठित की नई कार्यकारिणी कुमाऊं के अलग-अलग जिलों में किया पदों का बंटवारा आपको बता दें अध्यक्ष की जिम्मेदारी ठाकुर सिंह बिष्ट, रानीखेत जिला अल्मोड़ा को दी गई साथ ही मनोज कुमार भट्ट उर्फ ललित मोहन भट्ट उपाध्यक्ष चंपावत, गणेश सिंह बिष्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष अल्मोड़ा, नीरज कुमार सचिव राजपुर अल्मोड़ा, दीवान सिंह राणा कोषाध्यक्ष सोमेश्वर अल्मोड़ा, दीपक कुमार चौधरी उप सचिव दूनागिरी अल्मोड़ा, नवल किशोर महासचिव पिथौरागढ़, महेश बोहरा वरिष्ठ संरक्षक बागेश्वर, भारत भूषण संरक्षक हल्द्वानी से चुने गए इसी क्रम में कुमाऊं टैक्सी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चुने गए मनोज कुमार भट्ट उर्फ़ ललित मोहन भट्ट के समर्थकों में खुशी का माहौल देखने को मिला जिसके चलते टैक्सी चालक टैक्सी मालिकों नें चंपावत स्टेशन पर मिठाई वितरण की वही ललित मोहन भट्ट ने कहा कुमाऊ के टैक्सी वाले महासंघ की रीढ़ की हड्डी होती है।
महासंघ हर टैक्सी वाले के लिए जी जान से काम करेगा साथ ही सारे कुमाऊं में टैक्सी स्टैंड बनाए जाएंगे और हर टैक्सी चालक और मालिकों को सुविधा दी जाएगी वही कुमाऊं टैक्सी एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा महासंघ एकजुट रहते हुए टैक्सी चालकों के हर संभव मदद और हर जगह सपोर्ट करेगा वही मिठाई वितरण कार्यक्रम में सूरज पुजारी, शिरोमणि, अनुज, प्रकाश,दिवान, मुकेश, प्रहलाद, नविन, त्रिलोक, आदि टेक्सी चालक एवं टेक्सी मालिक मौजूद रहे।