उत्तराखण्ड
यहां गुलदार ने बनाया बच्ची को अपना निवाला
पिथौरागढ़। यहां बेड़ीनाग तहसील में तेंदुए ने एक बच्ची को शिकार बना डाला। बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार चचड़ेत गांव में लोग गो-त्यार मना रहे थे। पान सिंह अपनी पत्नी कविता के साथ आंगन में खड़े थे। साढ़े तीन साल की बेटी कविता की पीठ पर थी। तभी घात लगाकर बैठा तेंदुआ मां की पीठ पर बैठी बेटी को झपटकर उठा ले गया।इसके बाद परिवार ने हो हल्ला कर ग्रामीणों को एकत्र कर लिया। सभी बच्ची को ढूंढने निकले। करीब डेढ़ सौ मीटर दूर बच्ची का शव मिला। घटना की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी चंद्रा मेहरा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। गुसाए ग्रामीणों ने क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।
घटना के बाद विधायक फकीर राम टम्टा, एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, थानाध्यक्ष मनोज पांडेय मौके पर पहुंचे। विधायक ने मृत बच्ची के माता-पिता को ढांढस बंधाने के साथ ही वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और पिंजरा लगाने के आदेश दिए हैं।