कुमाऊँ
गुलदार ने फिर एक और बच्ची को मार डाला
बागेश्वर। पहाड़ों में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता आ रहा है। हर रोज गुलदार कहीं न कहीं बच्चों को निशाना बना रहा है। विगत दिवस ज्योलीकोट में गुलदार ने एक बच्ची को मार डाला था, आज प्रातः बागेश्वर के कांडा क्षेत्र में एक छोटी बच्ची को घात लगाए तेंदुए ने बुरी तरह जख्मी कर दिया उसकी मौत हो गई। मामला सुबह 5 बजे का बताया जा रहा है। बच्ची अपनी मम्मी के साथ बाहर निकल आयी थी, इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने बच्ची पर झपटा मारा। उसे खींचकर खेत तक ले गया तभी घर के और सदस्य भी उसके पीछे पीछे खेत तक पहुच गए तो गुलदार बच्ची को छोड़ कर भाग गया। लेकिन इस बीच में बच्ची की मौत हो गयी। इलाके में दहशत बनी हुई है।