कुमाऊँ
स्थानीय कलाकारों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया नृत्य सम्राट उदयशंकर का जन्म दिन
सिर्फ एक दिन ही क्यों? सरकारों को भी सुध लेनी चाहिए ऐसे कार्यक्रमों की जिससे स्थानीय कलाकारों को भी एक नया आयाम मिल सके और हमारी कला, संस्कृति संरक्षण के साथ-साथ उसका संवर्द्धन भी हो सके।
अल्मोड़ा। स्थानीय सांस्कृतिक संस्था विहान अल्मोड़ा के द्वारा आज नृत्य सम्राट उदय शंकर के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी फलसीमा अल्मोड़ा के मुख्य सभागार में उदयशंकर जयंती उत्सव 2021 मनाया जा रहा है। इस अवसर पर संस्था द्वारा उत्तराखंड के प्रसिद्ध रंगकर्मी स्वर्गीय बृजेंद्र लाल साह कृत कुमाऊनी लोक गाथा भस्मासुर एवं विविध रंगारंग कार्यक्रमों का मंचन किया जाएगा कार्यक्रम अपराहन 2:00 बजे से मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से आरंभ होगा भस्मासुर का निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी रमेश लाल द्वारा किया गया है प्रस्तुति में संगीत रंगकर्मी धनंजय साह के सहयोग से विहान के रंगकर्मी अमित बुधोड़ी ने तैयार किया है रंगकर्मी यूसुफ तिवारी उदय शंकर जयंती उत्सव 2021 के संयोजक तथा विहान संस्था के सचिव रंगकर्मी देवेंद्र भट्ट कार्यक्रम के सह संयोजक हैं।
रंगकर्मी मनमोहन चौधरी ने बताया कि वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष उदयशंकर जयंती उत्सव मनाया जा रहा है तथा प्रत्येक वर्ष स्थानीय रंगकर्मी विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा आयोजन करते रहे इस गतिविधि का उद्देश्य है कि नृत्य सम्राट और उनके जुड़ी अल्मोड़ा नगर में 1938 से 1943 तक रंगकर्मी यात्रा का वर्तमान कलाकार और जनमानस को जानकारी प्रदान की जा सके कार्यक्रम संयोजक यूसुफ तिवारी नगर के सभी कला प्रेमियों से अपील की है कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर जयंती उत्सव 2021 को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
प्रेम प्रकाश उपाध्याय ‘नेचुरल’ उत्तराखंड
(स्वतंत्र लेखन,पर्यावरण, संस्कृति व शिक्षा से सरोकार)