Connect with us

उत्तराखण्ड

भीमताल झील में महिला की मौत का खुलासा, प्रेमी ने ही रची थी हत्या की साजिश, जालौन से गिरफ्तार

नैनीताल जिले के भीमताल में सात जून को मिली महिला की लाश की गुत्थी अब सुलझ चुकी है। इस हत्याकांड में मृतका के प्रेमी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 32 साल बताई जा रही है। अभिषेक ने ही महिला पुष्पा को उत्तराखंड ले जाकर मौत के घाट उतारा था और फिर वहां से फरार हो गया था।

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की पुलिस ने उसे उरई-सातमील मार्ग से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पुष्पा की शादी वर्ष 2016 में जालौन के कठोर गांव निवासी ऋषि तिवारी से हुई थी और वह दो बच्चों की मां थी। अभिषेक भी उसी गांव का रहने वाला है, जो दिल्ली में होटल में काम करता है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि जब भी अभिषेक गांव आता था, तो वह बच्चों को पढ़ाने के बहाने पुष्पा से मिलता था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और पिछले दो वर्षों से उनका अफेयर चल रहा था। 27 मई को पुष्पा अपने पति को छोड़कर दिल्ली पहुंची और वहां से सीधे प्रेमी अभिषेक के साथ भीमताल चली गई।

बताया जा रहा है कि पुष्पा अब अभिषेक के साथ ही रहना चाहती थी, लेकिन अभिषेक इस रिश्ते को आगे बढ़ाने को तैयार नहीं था। पुष्पा के लगातार दबाव बनाने पर अभिषेक ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 30 मई को वह पुष्पा को घुमाने के बहाने भीमताल ले गया। वहां होटल में शराब पिलाने के बाद झील किनारे सीढ़ियों पर बैठकर बातचीत की और फिर नशे की हालत में उसे झील में धक्का देकर मार डाला।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड हाईकोर्ट ने न्यायिक सेवा में किया बड़ा फेरबदल, अधिकारियों के तबादले

उत्तराखंड पुलिस को सात जून को भीमताल झील से महिला का शव मिला था। शव की पहचान पुष्पा के पति ऋषि तिवारी ने नौ जून को की थी। मामले की जांच के दौरान अभिषेक से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, इसलिए विसरा सुरक्षित रखकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

उत्तराखंड पुलिस ने भी इस मामले में कुछ अहम साक्ष्य जुटाए हैं, जिनके आधार पर आगे की विवेचना जारी है। मामले की पुष्टि जालौन के क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र कुमार बाजपेई ने की है।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News