Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

विश्वविख्यात लक्ष्मण झूला पुल के मुख्य तार टूटने से मचा हड़कंप

ऋषिकेश। उत्तराखंड के जनपद टिहरी और पौड़ी को जोड़ने वाला 100 वर्ष पहले बना विश्वविख्यात लक्ष्मण झूला पुल के मुख्य तार अचानक टूट जाने से आम लोगों की आवाजाही रुक गई है।

रविवार की दोपहर लक्ष्मण झूला पुल पर अचानक उस समय हड़कंप मच गया, जब टिहरी और पौड़ी जिले को जोड़ने वाला विश्वविख्यात 100 वर्ष पुराने पुल की विंड तार अचानक टूट गई। इससे पुल से गुजर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी। इसकी सूचना पर मुनीकी रेती थाना प्रभारी रितेश शाह मौके पर पहुंचे और पुल से आने-जाने वाले यात्रियों को रोक दिया गया।

बताया जा रहा है कि पुल के निकट नए बजरंग पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते लक्ष्मण झूला पुल पर भारी भरकम वैकेट टूटकर गिर गया। वैसे भी इस पुल की मियाद समाप्त होने पर 13 जुलाई-2021 को इससे लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी। इसी पुल के पास अब पीडब्ल्यूडी निर्माण निगम की देखरेख में एक निर्माण कंपनी द्वारा नए बजरंग पुल का निर्माण किया जा रहा है। फिलहाल विंड तार के टूटने से किसी प्रकार की अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से बड़ी ठंड, मौसम विभाग ने इन राज्यों में बारिश का किया अलर्ट
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News