उत्तराखण्ड
निकाह में शामिल होने आई मासूम की टैंक में लाश मिलने से पसरा मातम
ऊधमसिंह नगर। गदरपुर में निकाह समारोह में आई डेढ़ साल की बच्ची का शव पानी के टैंक मिला। बच्ची का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के करीब दो घंटे बाद इसका पता चला।
बताया जा रहा है कि सोमवार को ग्राम मजरा शीला निवासी अहमद हुसैन की बेटी रियाज मीन का रुद्रपुर निवासी जरीफ अहमद के साथ निकाह था। बरात दिनेशपुर मोड़ पर स्थित एक बरात घर में आई थी।