कुमाऊँ
सारथी फाउंडेशन समिति के सदस्यों ने दी अभय जोशी को बधाई
हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति के सदस्यों ने इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस में ऑल इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उत्तराखंड के बेटे अभय जोशी से उनके निवास पर जाकर मुलाकात कर बधाई दी और साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
मुलाकात के दौरान अभय जोशी ने बताया कि वे 2004 में हल्द्वानी आए और उन्हें दून पब्लिक स्कूल खोलिया कंपाउंड कलावती चौराहा नवाबी रोड पर एडमिशन मिला और स्कूली शिक्षा यही से हुई। तत्पश्चात ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से की।
अपने बातों में अभय ने बताया कि इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस की पढ़ाई के लिए उन्होंने घर पर ही मेहनत की और डिजिटल तरीके से बुक्स का अध्ययन किया।
उन्होंने सभी बच्चों को कहा की यदि आप अपने मैं विश्वास करते है और सच्ची लगन से मेहनत करते है तो आप निश्चय ही सफलता को प्राप्त करते है। सारथी परिवार से नवीन पंत,गिरिश चंद्र लोहनी और ज्ञानेंद्र जोशी ने उनकी माता को बधाई देते हुए कहा की आप जैसे माता जिन्होंने अपने पुत्र को हर मुश्किल में उसको सहयोग दिया आप निश्चय ही बधाई के पत्र है।