उत्तराखण्ड
टैक्सी स्वामियों नें टैक्सी यूनियन का चुनाव किये जाने के लिए उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
चम्पावत। पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन टनकपुर की और से टैक्सी वाहन स्वामी मदन कुमार के नेतृत्व में कई वाहन स्वामियों नें पूर्णागिरि तहसील पहुंच कर उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टीया को ज्ञापन दिया।
वही टैक्सी वाहन स्वामियों नें उपजिलाधिकारी को अवगत कराया, कि श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारीयों का समय काल पूरा हो चूका है। जबकि मीटिंग में तय हुआ था, कि हर तीन साल में यूनियन का चुनाव किया जायेगा। लेकिन अब तीन साल से अधिक पुरे पांच वर्ष हो चुके हैं। तो इसी क्रम में सभी टैक्सी वाहन स्वामी चाहते हैं। कि इसी वर्ष दिसम्बर के माह में अध्यक्ष पद एवं अन्य पदों के लिए चुनाव करवाये जायें।
वाहन स्वामी मदन कुमार नें बताया श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन का चुनाव होना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। क्योंकि यूनियन का कार्यकाल अब पूरा हो चूका है। इस लिए सभी टनकपुर के टैक्सी वाहन स्वामी चुनाव करवाना चाहते हैं। जिस सम्बन्ध में आज पूर्णागिरि तहसील नें पहुंच कर उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टीया को ज्ञापन दिया है।
वही ज्ञापन देने वालों में कपिल पाल, सूरज, मोहम्मद सलीम, नारायण गेंडा, विजय गिरी,सूरज गुप्ता, सुरेश, हरीश, रमेश, मंगल,आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – विनोद पाल