कुमाऊँ
व्यापारियों ने की जिलाधिकारी से भेंट, शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर दिया ज्ञापन
हल्द्वानी। पर्यावरण की दृष्टिकोण से ठंडी सड़क के सौंदर्यकरण को लेकर व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज जिलाधिकारी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
जिलाधिकारी कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जाकर व्यापार मंडल प्रतिनिधि मंडल ने हल्द्वानी शहर की ठंडी सड़क को भी पर्यावरण के दृष्टि से कुमाउनी कलाकृति संस्कृति के साथ सवारने की मांग की। उन्होंने कहा नैनीताल रोड से सटे हुए झंडे वाले पार्क के सामने खालसा गर्ल्स स्कूल तक बेहद चौड़ी सड़क है। उस स्थान का सौंदर्यीकरण कर कुमाउ संस्कृति कलाचित्र व पर्यावरण के हिसाब से खूबसूरत बनाया जा सकता है।
व्यापारी नेताओ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा नैनीताल बाजार को सुंदर बनाये जाने को लेकर उनकी जो प्रशसा की जाय वह कम है। हल्द्वानी शहर के अन्य बाजारों को भी सुंदर बनाया जाने की मांग व्यापारी नेताओं द्वारा की गई। इस दौरान डीएम से मिलने वाले व्यापारियों में प्रमुख रूप से दलजीत सिंह दल्ली, प्रदेश उपाध्यक्ष देवभूमि व्यापार मंडल पंकज गुप्ता, नगर संगठन मंत्री देवभूमि व्यापार मंडल, प्रेम चौधरी पूर्व पार्षद नगर निगम हल्द्वानी, आदि मौजूद रहे।