कुमाऊँ
सफल,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव कराये जाने के उद्देश्य से चिन्हित मतदान केंद्रों पर तैनात किये गये माइक्रोऑब्जर्वर
चंपावत। जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चंपावत में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमे सभी को मतदान के दौरान कंट्रोल रूम को भेजी जाने वाली सूचना के बारे में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराना माइक्रोऑब्जर्वर की जिम्मेदारी है। यदि कहीं पर कोई प्रतिकूल तथ्य संज्ञान में आता है तो उसकी जानकारी निर्वाचन कंट्रोल व उच्चाधिकारियों को उपलब्ध करायेंगे।
साथ ही बताया गया कि निर्वाचन को निष्पक्षता, गुणवत्ता व समयबद्धता को सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग की ओर से माइक्रोऑब्जर्वर की तैनाती की गयी है।
आयोग द्वारा माइक्रोआब्जर्वर को इसलिए नियुक्त किया है कि कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर आपकी रिपोर्ट से स्थानीय कर्मचारियों की रिपोर्ट को क्रॉस चेक किया जा सके। उन्हें बताया कि माइक्रोऑब्जर्वर पोलिंग पार्टी का अंग न होकर प्रेक्षक के प्रतिनिधि के तौर पर मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर सभी प्रक्रियाओं की निगरानी करता हैं इसके साथ साथ पोलिंग एजेंट को पीठासीन अधिकारी द्वारा बैलेट व कंट्रोल यूनिट का नंबर दिया गया अथवा नहीं, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय सही प्रकार से अपना कार्य कर रहे हैं या नहीं, वोटिंग कंपार्टमेंट इस तरह से बनाया गया है कि वोट की गोपनीयता कायम रहे। प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी एस के पंत व प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता माइक्रोऑब्जर्वर समेत अन्य उपस्थित रहे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर