उत्तराखण्ड
नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया युवक, मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार
जसपुर। यहां कोतवाली के राजपुर गांव में पीड़ित ऋषिपाल सिंह ने कोतवाली में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री को कोई बहला फुसला कर ले गया। जिसमे पुलिस ने नाबालिंग की गुमशुदगी दर्ज कर कार्यवाही शुरू करदी थी।
मामला जसपुर कोतवाली क्षेत्र का है जंहा पीड़ित ऋषिपाल ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि, उनकी नाबालिग बेटी को कोई बहला फुसलाकर ले गया था। जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी थी।
वही जसपुर कोतवाली एस आई विनय मित्तल ने बताया कि परिजनों द्वारा कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिया गया था जिसमें गुमशुदगी दर्ज करली गई थी। नाबालिग को बरामद कर लड़की के बयानों के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। और साथ ही स्कूलों में पुलिस द्वारा जागरूक अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि माता पिता भी बच्चो पर ध्यान दे।