क्राइम
नाबालिग को दुगनी उम्र से ज्यादा के शराबी व्यक्ति के साथ 6 हजार में पिता ने करवा दी शादी
उत्तराखंड में रिश्तो को झकझोरने देने वाला मामला सामने आया है बता दे कि मामला चमोली जनपद के पोखरी विकासखंड के एक गांव से दिल को झकझोरने वाली घटना सामने आई है। यहां बिचौलिये ने एक गरीब पिता की मजबूरी व कमजोर आर्थिक स्थिति का फायदा उठाते हुए उसे मात्र छह हजार रुपए देकर उसकी मात्र 14 वर्षीय नाबालिग बेटी की शादी एक 32 वर्षीय यानी दोगुनी उम्र से भी अधिक के शराबी से करा दी। घटना हालांकि पिछले वर्ष लॉक डाउन के दौरान की है, लेकिन इसका अब खुलासा हुआ है।
विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिशंकर के एक शिक्षक ने इस घटना का खुलासा करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो डाला है, जिसमें शिक्षक बताते हैं कि लॉक डाउन के बाद स्कूल खुलने पर उनके विद्यालय की आठवीं कक्षा की एक छात्रा स्कूल नहीं आ रही थी,जानकारी लेने पर पता चला कि उसकी लॉक डाउन के दौरान शादी कर दी गई है। उसका पति किसी फैक्टरी में कार्यरत है और शराब पीकर अक्सर उसकी पिटाई करता है। होली के दिन भी उसकी पिटाई की गई। नाबालिग बेटी की इस तरह शादी करने पर पिता भी दुःखी था। शिक्षक द्वारा हिम्मत देने पर उसने अपनी बेटी को वापस बुला लिया और अब वह स्कूल भी आ रही है। शिक्षक का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में गरीबों की बेटियों को इसी तरह शादी के नाम पर ले जाने वाले संगठित गिरोह काम कर रहे हैं। बाद में उन्हें बेचकर उनसे अनैतिक कृत्य एवं हाथ-पैर तोड़कर भीख मंगवाने जैसे कार्य भी किये जा रहे हैं। फिर भी जानकारी के बावजूद प्रशासन ऐसे कृत्य रोकने की जगह हाथ-बांधे खड़ा है।