कुमाऊँ
गुमशुदा बालकों को 05 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया
टनकपुर। देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चंपावत एवं टनकपुर अविनाश वर्मा/ऑपरेशन के निर्देशन में जनपद चम्पावत के टनकपुर क्षेत्र में गुमशुदा बालक/बालिकाओं व अन्य को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।
उक्त के क्रम में कल शुक्रवार को चौकी चल्थी कोतवाली चम्पावत अमोड़ी क्षेत्र से दो नाबालिक बालक जो बिना बताये घर से कही चले गये थे। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के उपरान्त भी जब उनका कही पता नही चला तो परिजनों द्वारा इसकी सूचना चौकी चल्थी में दी गयी।
उक्त सूचना पर देवेन्द्र सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी चल्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त क्षेत्र में चैंकिग अभियान चलाते हुए क्षेत्र के लोगो से पूछताछ करते हुए जनपद व सरहदीय जनपदों को सूचना दी गयी। साथ ही मुखबिरखास को सक्रिय कर सुरागरसी-पतारसी करते हुए क्षेत्र के सी.सी.टी.वी.फुटेज की मदद से दो गुमशुदाओं को पांच घण्टे के भीतर ककरालीगेट,टनकपुर से सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
पूछताछ में दोनो नाबालिक बालकों द्वारा बताया गया कि वे हरियाणा राज्य में नौकरी की तलाश हेतु घर से बिना बताये जा रहे थे।
जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही उक्त दोनों गुमशुदाओं को खोजबीन कर बरामद करने पर गुमशुदा के परिजनो तथा क्षेत्र के लोगो द्वारा जपनद चम्पावत पुलिस का धन्यवाद अदा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।
पुलिस टीम में:-
01- उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी चल्थी
02-कानि.अर्पित पाण्डेय चौकी चल्थी
03-कानि.गुरजीत सिंह चौकी चल्थी
04-म.कानि.लक्ष्मी थाना टनकपुर शामिल थे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर