कुमाऊँ
गुमशुदा महिला को पीलीभीत से किया सकुशल बरामद
टनकपुर। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशानुसार गुमशुदाओं की बरामदगी तथा अज्ञात शवों के मिलान हेतु चलाये गये अभियान ऑपरेशन शिनाख्त के क्रम में देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार संघन अभियान चलाकर गुमशुदाओं की बरामदगी तथा अज्ञात शवों का मिलान करने सम्बन्धी निर्देश पारित किये गये हैं।
आपको बता दें फरवरी 2022 में थाना टनकपुर क्षेत्र से 25 वर्षीय महिला परिजनों को बिना बताये घर से कही चली गयी थी । परिजनों द्वारा महिला की काफी तलाश करने के उपरान्त भी जब उसका कही पता नही चला तो उनके द्वारा थाना टनकपुर में इसकी सूचना दी गयी।
गुमशुदा की बरामदगी हेतु पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के लोगो से व्यापक पूछताछ व् सघन चैकिंग चलाया गया, पम्पलेट व फैक्स के माध्यम से SCRB/ NCRB तथा सरहदीय जनपदो को सम्पर्क किया गया तथा संघन चैकिंग अभियान चलाते हुए क्षेत्र में मुखबिरखास को सक्रिय कर सुरागरसी-पतारसी करते हुए पुलिस कर्मियों को सरहदीय जनपदों व स्थानों में रवाना कर आवश्यक खोजबीन की गई ।
शान्ति कुमार गंगवार प्रभारी निरीक्षक एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिग यूनिट बनबसा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा महिला की सुरागरसी-पतारसी करते हुए उक्त गुमशुदा महिला को पीलीभीत उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद किया गया।
रिपोर्ट – विनोद पाल






















