उत्तराखण्ड
छह दिन से लापता युवक का पाटी के जंगल से शव बरामद
पाटी(चम्पावत)। पहाड़ों में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ने लगी है। नशे के साथ-साथ अब गांव, घरों तथा जंगलों की आड़ में जुआ खेलने,नशा करने वालों के कारनामे सामने आने लगे हैं। बीते 24 सितम्बर से लापता पाटी तहसील के युवक मोहित का छह दिन बाद जंगल से शव बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि मोहित अपने साथियों के साथ जंगल की तरफ गया था जो वापस नहीं लौटा। बिगत दिवस पास के ही जंगल में बने एक खोखे में उसकी लाश मिली।
ऐसा प्रतीत हुआ है कि उसके मुंह में कोई ऐसिड डाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की करवाई शुरू कर दी है। साथ ही मृतक के साथियों की तलाश की जा रही है। आम लोगों के बीच चर्चा है कि मोहित द्वारा अपने साथियों के साथ जुआ खेला गया होगा, हो सकता है वह जुए में काफी अच्छी रकम जीत गया, इसी बात पर उसकी हत्या कर दी गई। हालांकि इन तथ्यों की अभी कोई पुष्टि नहीं हो पायी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्दी ही हत्याकांड का खुलासा हो जायेगा।
आपको बता दें पहाड़ों में दीपावली से पूर्व जुआ खेलने का चस्का काफी अधिक बढ़ने लगता है। जुआ खेलने के साथ ही नशे की प्रवृत्ति के लोग ऐसे में अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे डालते हैं। दूसरी तरफ हार जीत, रुपयों के लेनदेन के चलते भी कई बार आपराधिक वरदात हो जाती हैं। कुल मिलाकर इसबीच पुलिसकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।