Connect with us

उत्तराखण्ड

विधायक ने किया बयेड़ी पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास

रानीखेत। बयेडी ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास मुख्य अतिथि विधायक डाॅ प्रमोद नैनवाल ने किया। 17.26करोड़ रुपये से बन रही इस पेयजल योजना से चौदह ग्राम पंचायत के अडतीस गाँव के सैकड़ों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इससे पूर्व विधायक डाॅ प्रमोद नैनवाल का ग्रामीणों ने ढोल नंगाड़ों से भव्य स्वागत किया। भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

भाजपा किसान मोर्चा के दिलीप बोरा ने कहा कि विधायक डाॅ प्रमोद नैनवाल ने वर्षों पूर्व ग्रामीणों की मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि विधायक डाॅ प्रमोद नैनवाल ने ग्रामीणों से किया अपना वादा निभाया है जिसके लिए क्षेत्र की जनता उनका आभार व्यक्त करती है।

सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप बिष्ट ने कहा कि विधायक डाॅ प्रमोद नैनवाल ने ग्रामीणों की अत्यंत आवश्यक मांग पूरी की है जिसके लिए क्षेत्रीय जनता उनका आभार व्यक्त करती है। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि विधायक डाॅ प्रमोद नैनवाल ने कहा कि जनता की सेवा करना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि रानीखेत विधानसभा का समग्र विकास करना उनका ध्येय है। उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम रानीखेत सुनील जोशी, ताड़ीखेत भाजपा मंडल के अध्यक्ष मुकेश पांडे,रानीखेत नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, सरिता पांडे, कैलाश उप्रेती, उमेश पंत, चंदन सिंह, सुनील मेहरा, पनी राम भगवंत नेगी, प्रकाश चंद्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। संचालन मंडल महामंत्री रमेश खनायत ने किया।

यह भी पढ़ें -  कालाढूंगी पुलिस ने 25 लीटर कच्ची शराब के साथ 01 तस्कर को किया गिरफ्तार
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News