कुमाऊँ
विधायक सरिता ने दिये अधिकारियों को निर्देश
बेतालघाट। बेतालघाट ब्लॉक सभागार में नैनीताल विधायक सरिता आर्य की उपस्थिति में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्याएं विधायक के समक्ष रखी।
शुक्रवार को बेतालघाट ब्लॉक सभागार में विधायक सरिता आर्य की मौजूदगी में जिला व ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने विधायक सरिता आर्य का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से ग्रामीण व जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों से मोटर मार्ग, पेयजल, आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त योजनाओं से संबंधित अनेक समस्याओं को लेकर बैठक में पहुंचे। वहीं तमाम गांवों की 100 से अधिक समस्याएं विधायक के समक्ष रखी गई। इस बीच कई अधिकारियों को जनप्रतिनिधियो के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। वहीं नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने सभी अधिकारियों को कठोर शब्दों में कहा कि सभी अधिकारी हर जनप्रतिनिधि व आम व्यक्ति की बात को सुन कर उस पर तुरंत कार्रवाई करें। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी की कोई कार्य ना करने तथा बात ना सुनने की शिकायत आती है तो वह कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहे ।
बैठक में विधायक सरिता आर्य ने सभी ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के समाधान का आश्वासन देकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया। साथ ही सभी अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल बना कर कार्य करने के लिए कहा।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख आनंदी बधानी, मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिलीप बोहरा, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, बीडीओ के एन शर्मा, वीपीडीओ पीतांबर आर्य, शांति मेहरा, मनोज पलड़िया, तारा भंडारी, शेखर दानी व जिला व ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।