Connect with us

उत्तराखण्ड

विधायक सरिता ने निभाया बहन का फर्ज,सैनिकों व पुलिस कर्मियों की कलाई पर बांधी राखी

नैनीताल। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षा बंधन से पूर्व मंगलवार को विधायक सरिता आर्य के नेतृत्व में महिलाओं ने तल्लीताल कैंट में एच बालकृष्ण,राजपाल सिंह नवनीत सिंह आवेद कुमार आदि सैनिको तथा तल्लीताल एसओ रोहिताश सागर शिवराज राणा,अमित कुमार संतोष कुमार सहित मल्लीताल थाने में पुलिसकर्मियों के कलाई पर राखी बांधी।

विधायक सरिता आर्य ने सभी देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की रक्षा करने वाले फौजी व शहर की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मी अपने परिजनों से दूर रहकर हम लोगो की सुरक्षा में लगे रहते है,और इतने बड़े पर्व राखी के मौके पर भी वे अपने परिजनों से दूर है,उनको अपनो की कमी महसूस नही हो इसलिए हमारे द्वारा हर वर्ष रक्षा बंधन के मौके पर देश की रक्षा करने वाले सैनिको व पुलिसकर्मियों की कलाइयों पर राखी बांधी जाती है।

इस दौरान मुन्नी तिवारी,समाजसेवी सरस्वती खेतवाल,मनोज जोशी,हरीश राणा,रीना मेहरा,सावत्री सनवाल,मीना भट्ट,मीनू,विमला अधिकारी,बहादुर सिंह बिष्ट,भीम भाई बीके बीना,ऋचा रिया,खष्टी बिष्ट,राधा खोलिया ममता साह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल : दुल्हन की तरह सजी सरोवर नगरी, पर्यटकों को बर्फबारी का इंतजार, 80 प्रतिशत होटल फुल
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News