Connect with us

उत्तराखण्ड

विधायक की धमकी के आगे धराशायी लोनिवि की हठधर्मिता,सड़क पर गड्ढे भरने को रोड रोलर पहुंचा, डामरीकरण का काम शुरू

पर्वत प्रेरणा की खबर का हुआ असर-

– नवीन बिष्ट

अल्मोड़ा। लोक निर्माण विभाग की हठधर्मिता को अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी के बयान ने धराशाई कर दिया ।उल्लेखनीय है कि नगर की बदहाल सड़कों को लेकर कई बार विधायक ने विनय किया। जिसे लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी हवा में उड़ाते रहे। हाल ही में उन्होंने विभाग को पत्र देकर चेतावनी दी कि 7 अप्रैल तक सड़क के गड्ढे पार्टी नहीं गए तो सड़क के बीचो-बीच धरने पर बैठ जाएंगे। इसे खबर का असर ही कहा जाएगा कि विभाग तत्काल हरकत में आ गया। आनन-फानन में काम भी शुरू हो गया। बजट का रोना रो रहे अधिशासी अभियंता के पास अब बजट भी आ गया और काम भी शुरू हो गया। बहरहाल लोक निर्माण विभाग ने यह सिद्ध कर दिया कि यहां अनुनय विनय नहीं सठे समाचरेत या विनय न मानत जलधि जड़ गए तीन दिन बीत, बोले राम सकोप तब भय बिन होत न प्रीत, कर अपना धनुष उठाया तो सागर हाथ जोड़कर खड़ा हो गया। ऐसा कर विभाग क्या संदेश देना चाहता है इसे समझने की बात है।

इधर विधायक मनोज तिवारी ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस राज्य में प्रदेश के मुखिया के आदेश का पालन न करने की हिम्मत विभाग करता हो वहां पर विकास की क्या अपेक्षा की जा सकती है। तिवारी ने कहा कि पिछले 1 साल से मुख्यमंत्री प्रदेश की बदहाल सड़कों को दुरुस्त करने के आदेश कर रहे हैं, लेकिन विभाग है कि मुखिया के आदेश को दरकिनार कर अपने हिसाब से विभाग का संचालन कर रहे हैं। यह प्रदेश के लिए दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि विवश होकर धरने का मन बनाना पड़ा, यही पूरे विधानसभा क्षेत्र में हालात बने हुए हैं। आगे जनता को साथ लेकर आंदोलन की राह पकड़नी होगी। यहां हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विभाग ने अपनी मनोवृति नहीं बदली तो भविष्य में बड़े आंदोलन के साथ घेराव किया जाएगा। बैठक में मनोज तिवारी के साथ जिला महामंत्री संगठन त्रिलोचन जोशी, नगर अध्यक्ष ताराचंद जोशी, तारु तिवारी, पूर्व सभासद गौरव वर्मा, दानिश खान,अमन अंसारी,निजाम कुरैशी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  दिवंगत यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पवार के घर पहुंचे सीएम धामी, श्रद्धांजलि की अर्पित
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News