Connect with us

उत्तराखण्ड

चोरों के हौसले बुलंद,बैंक के तोड़े ताले,सीसीटीवी के तार काटे,फिर भी नही हुआ कैस ले जाने में सफल

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। अल्मोड़ा जिले में द्वाराहाट विकासखंड के बिन्ता क्षेत्र में बीती रात चोरों ने अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक की शाखा में ताले तोड़कर कैश उड़ाने की नाकाम कोशिश की। 
बता दें कि बीती रात बैंक के शटर के ताले तोड़कर साथ ही चैनल गेट के ताले तोड़कर चोर अंदर घुस गया। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में से एक कैमरे में उस चोर की कारगुजारी सामने आई कुछ सेकेंडों के लिए फिर चोर ने उस कैमरे की तार काट दी। 

आपको बता दें कि घटना बीती रात लगभग 1:00 बजे करीब की है और सीसीटीवी फुटेज से इस बात की तस्दीक हो पाई। इस बात की जानकारी सुबह 9:00 बजे जब बैंक कर्मचारी बैंक को खोलने के लिए वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बैंक का ताला टूटा हुआ है और शटर आधा खुला हुआ था। चैनल गेट का भी ताला टूट कर लटका हुआ था।

बैंक कर्मी यह देख कर घबराया और आनन-फानन में उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सीनियर अधिकारी रोहित सिंह को दी।

रोहित सिंह भी जल्दी-जल्दी में बैंक पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने की कोशिश की मगर कैमरे में केवल एक नकाबपोश आंखों में चश्मा चढ़ाए हुए ऊंची कद का दिखाई दिया। उन्होंने इसकी सूचना थाना द्वाराहाट को दी और थाना द्वाराहाट के थानाध्यक्ष अजय साह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। और घटना की बारीकी से तलाशी लेना शुरू कर दी।

बैंक कर्मी प्रमोद सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। अल्मोड़ा से अब कैमरों का तकनीशियन पहुंच रहे हैं, फुटेज खंगालने की कोशिश की जा रही है। वहीं बैंक के आसपास जो भी दुकान या मकान है जिनमें कैमरे लगे हुए हैं उन कैमरों को भी खंगाला जा रहा है कहीं से कोई भी सुराग मिलता है इसी उम्मीद से पुलिस कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें -  खाने में थूका या गंदी मिलाई तो होगी कार्रवाई

थानाध्यक्ष अजय शाह का कहना है कि चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा वह ज्यादा दिन तक पुलिस के साथ आंख में चोली नहीं खेल पाएगा। बता दें कि पिछले हफ्ते रानीखेत में एचडीएफसी बैंक के ताले टूटे थे। जिससे लोग और व्यापारी डरे और सहमे हुए हैं। अपनी सुरक्षा को लेकर उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन के होते हुए चोरों के हौसले आखिर किस प्रकार ऐसे बुलंद नजर आ रहे हैं ऐसे में हमारे दुकानों की कैसे सुरक्षा हो पाएगी।

More in उत्तराखण्ड

Trending News