उत्तराखण्ड
शहीद चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंचा,सीएम रहे मौजूद
हल्द्वानी। सियाचिन में 38 साल पहले शहीद हुए लांसनायक चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर उनके आवास हल्द्वानी पहुंच गया हैं, जहां तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने पहुँचे। आपको बता दें शहीद की दो पुत्रियां हैं और उनकी धर्मपत्नी शांति देवी इन दिनों हल्द्वानी की नई आईटीआई रोड धान मिल, स्थित चौराह सरस्वती विहार डहरिया में रहती हैं।
14 अगस्त को सेना की ओर से लांसनायक चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर मिलने की सूचना परिजनों को दी गई थी। सेना द्वारा शहीद की धर्मपत्नी शांति देवी से उनके बेच नंबर की पुष्टि की गयी। तब से ही उनके पार्थिव शरीर को हल्द्वानी स्थित उनके घर लाये जाने की कारवाई की गई। लेकिन मौसम साथ नहीं दे रहा था।
जिस वजह से सेना का हेलिकॉप्टर उडान नहीं भर पा रहा था। आज उनका पार्थिव शरीर उनके घर हल्द्वानी पहुंच गया है।जहां शासन-प्रशासन के अधिकारियों, नेतागण और हजारों की संख्या में लोगों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी।
शहीद जवान चंद्रशेखर हर्बोला का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ रानीबाग स्थित चित्रशाला घाट पर किया जाएगा। जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है।
















