Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

माँ की गोद से बच्ची को छीन ले गया तेंदुआ,इलाके में दहशत

गंगोलीहाट। तहसील गंगोलीहाट के जरमाल गांव तोक छाता में ढाई साल की बेटी को उसकी मां की गोदी से तेंदुआ छीन कर ले गया। वन विभाग की टीम बालिका का पता लगाने में जुटी हुई है। घटना रविवार शाम की है। बता दे गांव में नेपाल निवासी विकास बहादुर थापा की पत्नी सरिता देवी अपनी ढाई साल की बेटी रिया को लेकर झोपड़ी से कुछ कदम दूर पानी लेने गई थी। रास्ते में ही तेंदुए ने मां की गोदी पर झपट्टा मारा और बेटी रिया को दबोच लिया। इसके बाद वह भागने लगा तो मां ने बच्ची को बचाने की कोशिश भी की। लेकिन मां का हाथ भी रिया के हाथ से छूट गया।
जब बच्ची को तेंदुआ ले गया तो मां जोर जोर से रो कर चिल्लाने लगी। इतने में वहां लीसा दोहन करने वाले अन्य मजदूर आ पहुंचे। घटना की जानकारी फौरन ग्राम प्रधान जरमाल गांव पुष्कर सिंह और वन सरपंच चंद्र सिंह को दी।

प्रधान ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जहां से बालिका की तलाश वन रक्षक दीवान सिंह ग्रामीणों के साथ मिलकर करने लगे।गंगोलीहाट से वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवाल भी मौके पर आ पहुंचे। उनके साथ अन्य वन कर्मी भी आए थे। बहरहाल बालिका की खोजबीन के लिए टीम की ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। बता दें कि नेपाली परिवार सड़क से लगभग डेढ़ किमी दूर जंगल के पास झोपड़ी बना कर रहते हैं। नेपाली परिवार यहां पर विगत तीन माह से यहां पर रह कर लीसा दोहन का कार्य करते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी नें देहरादून में विभाग के सचिवों व उच्च अधिकारियों के साथ आदर्श चंपावत मैं प्रस्तावित परियोजनाओं की करी समीक्षा, वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारी नें गोवंशीय व गौशालाओं के बारे में कराया अवगत

More in कुमाऊँ

Trending News