Connect with us

उत्तराखण्ड

मुखानी पुलिस ने 8 घंटे में लूट के आरोपी शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

संवाददाता शंकर फुलारा

हल्द्वानी। मुखानी थाना पुलिस ने आठ घंटे में ही लूट की घटना के शातिर अभियुक्त को मय लूट के टैम्पों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। लूट भवाली कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले युवक ने की थी एसपी सिटी हरबन्स सिंह ने आज लूट का खुलासा किया।

एसपी सिटी ने बताया कि 10 मई को सन्नी कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी आन सिंह नवाड़ लामाचौड़ मुखानी ने थाना मुखानी में आकर तहरीर दी थी कि उसने अपना टैम्पो किराये पर दिनेश चन्द्र को चलाने हेतु दिया था।

कुसुमखेड़ा चौराहा से नारायणनगर जाने के लिए बुक किया था। रेनबो स्कूल नारायणनगर के पास टैम्पो चालक से वह अज्ञात व्यक्ति चालक के साथ मारपीट कर टैम्पो छीनकर भाग गया इसके खुलासे पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से चैक किया गया।

क्षेत्र में इसका पता लगाने के लिए कर मुखबिर तैनात किए गए। जिसके फलस्वरूप 11 मई को अभियुक्त पप्पू आर्या पुत्र चन्दन आर्या निवासी मेहरागांव थाना भवाली हाल निवासी नारायण नगर को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस टीम में रमेश बोरा, थानाध्यक्ष मुखानी, उपनिरीक्षक सुनील गोश्वामी, कांस्टेबल एहसान अली, उमेश राणा शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पानी की समस्या को लेकर तहसीलदार और जिला पंचायत सदस्य के बीच टकराव, बोली ‘तहसीलदारगिरी निकाल दूंगी,देखे video

More in उत्तराखण्ड

Trending News