उत्तराखण्ड
आवारा सांडो की भिड़त में घायल हुई महिला श्रद्धालुओं के मामले में नगर पालिका प्रशासन नें लिया संज्ञान, आक्रामक सांडों को पकड़ कर पंहुचा गौशाला में
टनकपुर – कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के दिन उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत से शारदा घाट पर स्नान करने पहुंची महिला श्रद्धालुओं में से ओमवती उम्र 30 वर्ष निवासी जिला पीलीभीत, कल्पना निवासी जिला पीलीभीत और 5 वर्षीय बालिका पवित्रा आवारा निराश्रित सांडों की आपसी भिड़त की चपेट में आ गयीं थी जिनका उपचार उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में किया गया था
इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा प्रशासक आकाश जोशी के निर्देशानुसार अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद टनकपुर नें नगर में घूम रहे निराश्रित आठ आवारा आक्रामक सांडों को पड़कर नित्य आश्रम गौशाला काला झाला पहुंचा, इस अभियान में नगर पालिका के कर्मचारी राम रतन, राकेश, व पालिका के पर्यावरण मित्र एवं केपीएस के कर्मचारी मौजूद रहे