Connect with us

Uncategorized

पूर्णागिरि में शराब बेच रहे नेपाली युवक को ठुलीगाड़ चौकी पुलिस नें किया गिरफ़्तार


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – पूर्णागिरि छेत्र भैरव मंदिर के समीप अवैध शराब की बिक्री व शराब पिलानें वाले एक युवक को ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर में तैनात पुलिस कर्मियों नें चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान धर दबोचा

यवक के कब्जे से मैकडॉवेल’ no.1 मार्का अंग्रेजी शराब के 46 क्यार्टर के साथ प्लास्टिक के गिलास बरामद किए गए अभियुक्त के विरुद्ध FIR नंबर 16/2024 धारा 21/60 संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है
गिरफ़्तार युवक दिनेश लोहार पुत्र किशन लोहार उम्र 24 वर्ष निवासी जोगबुड़ा जिला डडेलधुरा ( नेपाल ) का रहने वाला है, इस कार्यवाही में उप निरीक्षक हरीश प्रसाद चौकी प्रभारी ठुलीगाड़, हेड कांस्टेबल अशोक कोहली, कांस्टेबल सुभाष पांडे मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पुलिस स्मृति दिवस पर 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने चौकियो में श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया।

More in Uncategorized

Trending News