उत्तराखण्ड
अमर ज्योति का नया पता अब वार मेमोरियल, शहीदों का अपमान कर रही भाजपा:लैतफलोंग
हल्द्वानी एआईसीसी की राष्ट्रीय सचिव जरिता लैतफ़लोंग ने कहा कि इंडिया गेट पर 50 वर्षों से स्थापित अमर ज्योति का नया पता अब वार मेमोरियल होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब किसी राजा के महल के निर्माण के लिए शहीदों के बलिदान और शौर्य के प्रतीकात्मक स्थान को बदल दिया जाए और अनवरत चलने वाली लौ को बुझा दी जाए तो यह न सिर्फ उस राजा के मनमानी की कहानी है दर्शाती है बल्कि शहीदों के प्रति उसके दिल में कितना सम्मान है यह भी दर्शाती है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जरिता ने कहा कि भाजपा सरकार में वीर जवानों के शौर्य बलिदान वह देश के धरोहरों को खत्म करने की क्रोनोलॉजी अब समझ में आने लगी है। उन्होंने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जलियावाला बाग में लेजर शो करवा कर वहां सैकड़ों शहीदों का अपमान किया गया फिर गांधी जी का देश के प्रति त्याग व समर्पण को कम करके दिखाने के लिए अहमदाबाद के गांधी आश्रम जैसी पुरानी धरोहर को भी बदलने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा अमर जवान ज्योति को विस्थापित करने का उद्देश्य सिर्फ सेंट्रल विस्टा मोदी महल का निर्माण करना है। कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ने कहा जिस प्रकार किसान बिल से पहले भाजपा सरकार ने किसानों से सलाह लेना जरूरी नहीं समझा ठीक उसी प्रकार इतने बड़े निर्णय से पहले एक बार फिर भी शहीदों के परिजनों से विचार करना ठीक नहीं समझा। उन्होंने मोदी सरकार से यह पूछते हुए कहा कि इस देश में भारतीय सेना की शौर्य बलिदान एवं अदम्य साहस का अपमान क्यों हो रहा है।
उन्होंने अतीत की बात करते हुए कहा कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना के अदम्य साहस शौर्य बलिदान के प्रतीक स्वरूप इस अमर जवान ज्योति को प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने वीर शहीद भारतीय सैनिकों के सम्मान में स्थापित किया था। आज अमर जवान ज्योति की जो हिंदुस्तान में करोड़ों देशभक्तों के लिए मंदिर की ज्योत की तरह है। यह बलिदानों का मंदिर है जिस तरह मंदिर की ज्योत को विस्थापित नहीं किया जा सकता उसी प्रकार अमर जवान ज्योति का विस्थापन भी संभव नहीं है। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, केडी पलडिया आदि भी मौजूद थे।