कुमाऊँ
नंधौर वन प्रभाग में हुआ नवनियुक्त वन दरोगा स्वागत समारोह
हल्द्वानी। सोमवार को वन प्रभाग नंधौर में एक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें वन आरक्षी संघ के समस्त स्टाफ व नवनियुक्त वन दरोगा का जोरदार स्वागत हुआ।
इस दौरान सभी वन आरक्षी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
वही वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा ने बताया की जितने भी नए फॉरेस्ट ऑफिसर बने हैं और जिनका प्रमोशन होकर वन दरोगा बने हैं उनकी तरफ से सभी को बधाई।
वन आरक्षण के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष गढ़िया ने कहा कि वह समस्याओं को लेकर काम कर रहे हैं,और जल्दी समस्याओं से समाधान पाएंगे। और हमारे जितने भी नए फॉरेस्ट ऑफिसर और वन दरोगा बने उनको बहुत बधाई देता हूं।
रिपोर्ट-मनोज हालदार