Connect with us

उत्तराखण्ड

पर्वत प्ररेणा की खबर का व्यापक असर, सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से किसान को मिली निजात

बाजपुर। बैंक की रिकवरी टीम द्वारा एक किसान को लगातार परेशान किया जा रहा था। उसे ओटीएस के मामले में लिखित पत्र नहीं दिया जा रहा था। जिस पर समाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व सैनिक पूरन चंद्र काण्डपाल के सहयोग से पर्वत प्रेरणा समाचार पत्र व न्यूज पोर्टल ने समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया। साथ ही बैंक के उच्च अघिकारियों से सम्पर्क किया। जिसका व्यापक असर हुआ। मामले में बैंक ने ओटीएस के तहत पत्र जारी कर किसान के ऋण का सेटेलमेंट किया।

उल्लेखनीय है कि बाजपुर के मद्द्य्या हल्दू निवासी पाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह तथा उत्तम सिंह पुत्र करताल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से पीनबी शाखा बाजपुर से ऋण लिया गया । उत्तम सिंह की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में पाल सिंह बीमार है। पाल सिंह के परिजनों का आरोप था की पीएनबी की रिकवरी टीम ने उनके साथ बदसलुकी की जिसके चलते पाल सिंह की हालात और खराब हो गई ।

परिजन ऋण की बकाया राशि छूट देने के उपरांत जमा करने भी तैयार थे लेकिन बैंक उन्हें छूट देने के बाद कितनी राशि जमा करनी की इस बात का पत्र जारी नही कर रहा था। उल्टा उन्हें धमकाया जा रहा था । इससे पाल सिंह का परिवार दहशत में आ गया था। जिसे सेटेलमेंट करने में पूर्व सैनिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र काण्डपाल का विशेष सहयोग रहा। पर्वत प्रेरणा द्वारा प्रकाशित समाचार के बाद उनको फाइनल ऋण चुकता करने के लिए बैंक ने पत्र जारी किया। बहरहाल अब यह मामला हल हो गया है। लेकिन भविष्य में किसी के साथ इस तरह की पुनरावृत्ति न हो।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में रेड टेप शोरूम में लगी आग , फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News