उत्तराखण्ड
देश के अगले सीडीएस होंगे लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड अनिल चौहान
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड के लिए इस वक्त की बड़ी खबर है। उत्तराखंड के सपूत लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान सेवानिवृत्त को देश का अगला चीफ आफ डिफेंस स्टाफ, यानी सीडीएस नियुक्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री चौहान को बधाई देते हुए सोशल मीडिया में यह पोस्ट लिखी है कि उत्तराखंड के सपूत लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को सीडीएस नियुक्त किए जाने पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई।सीएम ने कहा हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना सदैव ही राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने सीडीएस के पद पर पहले भी उत्तराखंड के सपूत स्वर्गीय विपिन रावत को तैनात किया था। बीते महीनों हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना के दौरान उनका निधन हो गया। इसके बाद अब उत्तराखंड के ही वीर सपूत सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को यह जिम्मेदारी दी गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड के लिए यह गर्व का विषय है। लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त अनिल चौहान को चीफ आफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस नियुक्त किए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामना। मुख्यमंत्री ने कहा है उत्तराखंड के सपूत को सीडीएस नियुक्त किए जाने पर प्रत्येक उत्तर उत्तराखंडवासी गौरवान्वित है। सीएम ने कहा हमें पूर्ण विश्वास है आपके कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना सदैव की भांति राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।