उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री भी रावत,
मैंने कभी कल्पना नहीं की थी मैं मुख्यमंत्री बनूंगा:-तीरथ
देहरादून। उत्तराखंड सरकार में नेतृत्व बदलाव के बाद भी अगला मुख्यमंत्री पद रावत को ही मिला। नए मुख्यमंत्री पौड़ी गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत को बनाया गया। तीरथ आज शाम को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ। ईमानदार, कर्मठ एवं सरल स्वभाव के श्री तीरथ को मुख्यमंत्री बनाये जाने पर सभी खुश हैं।
नए मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों की भीड़ जुटने लगी है। उनके गगृह क्षेत्र से लेकर सभी जगह जश्न हो रहा।
विदित हो कि मुख्यमंत्री की भागदौड़ संभालने के लिए तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि दूसरी तरफ त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड के नेतृत्व में सरकार को एक और रावत मिल गया। उन्होंने बड़ा भाई कहकर त्रिवेंद्र रावत का नाम लिया। इस दौरान वह भावुक भी हुए।
तीरथ आज शाम चार बजे नए सीएम के रूप में वे शपथ ग्रहण करेंगे। श्री तीरथ मुख्य तौर पर गढ़वाल के भाजपा सांसद हैं। नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच कल त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कयासों का दौर चलता रहा। कई नाम सामने आए। आखिरकार बुधवार को भाजपा के विधायक दल की बैठक के बाद सीएम पद के तौर पर तीरथ सिंह रावत के नाम का चयन किया गया। और इस तरह से सीएम पद को लेकर चल रही कयासबाजी पर लगाम लग गया।