Connect with us

कुमाऊँ

सरयू नदी में भतीजी ने लगाई छलांग,बचाने को चाची कूदी, दोनों तेज बहाव में बहे

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत स्याल डोबा निवासी एक महिला सरयू में कूद गई। उसके बचाने के लिए उसकी चाची भी कूद गई, लेकिन सरयू के तेज बहाव में दोनों ही बह गए। सूचना के बाद से पुलिस व एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी है, लेकिन सफलता नहीं मिली है।कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार अपराह्न डेढ़ बजे उन्हें सूचना मिली की विकास भवन के पास से स्याल डोबा निवासी 25 साल की ज्योति पुत्री शंकर दत्त पांडे ने सरयू में छलांग लगा दी है। उसे बहता देख साथ में चल रही उसकी चाची 42 साल की जीवंती देवी पत्नी हरीश पांडेय ने उसे बचाने के लिए भी नदी में कूद लगा दी। दोनों ही नदी की तेज धारा में बह गए।

सूचना के बाद कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ व दलकल विभाग के कर्मचारियों ने विकास भवन से लेकर बिलौना तक रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इधर कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि ज्योति ने पहले नदी में छलांग लगाई, उसे बचाने के लिए उसकी चाची भी कूद गई। प्रथम दृष्टा ज्योति ने आत्महत्या के लिए ही छलांग लगाई है। मामले की जांच की जा रही है। इधर ,बताया जा रहा है कि ज्योति का शव बरामद हो गया है। मृतक की चाची जीवंती देवी की खोजबीन जारी है।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत दयानन्द इंटर कालेज में बच्चों को किया गया जागरूक
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News