कुमाऊँ
नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भक्ति पूर्ण वातावरण में हुआ समापन
रामगढ़ (नैनीताल)। रामगढ़ ब्लॉक के हर तोला स्थित प्राचीन देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आज देव पूजन, कन्या पूजन, हवन और भंडारे के साथ भक्ति पूर्ण वातावरण में समापन हुआ। आचार्य मोहन पाठक के ब्यासात्तव में लगातार 9 दिनों तक श्रोताओं ने श्रीमद् देवी भागवत के अनेक रोचक ज्ञानवर्धक प्रसंगों का श्रवण कर रहे आचार्य मोहन पाठक ने कहा कि भागवत हमारी देव संस्कृति का धरोहर है और भागवत के रोचक प्रसंग जीवन में ज्ञान और महत्वपूर्ण जानकारियां देते हैं जिससे जीवन सफल किया जा सकता है।
इस अवसर पर स्वामी हरि दास सीताराम महाराज स्वामी बिरजू दास त्यागी पंडित विनीत पांडे, भुवन चंद जोशी,बलवंत पांडे,आनंद बल्लभ पांडे हेमंत कुमार शर्मा, पवन शर्मा दिनेश जोशी पितांबर जोशी, विनोद कुमार, माही, कुसुम, पूजा जोशी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित है।
यू एस सिजवाली