उत्तराखण्ड
निर्दलीय प्रत्याशी ने एक संगठन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी
संवाददाता – शंकर फुलारा
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज से निर्दलीय प्रत्याशी अहरम रज़ा ने एक संगठन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी है।
विश्वशनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर मिल रही है सूत्रों के मुताबिक आज शाम एमबीपीजी के छात्र संघ चुनावो में निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा एक संगठन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी गई । जानकारी के मुताबिक एमबीपीजी डिग्री कालेज छात्रसंघ में नाम वापसी को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी पर नाम वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसी बात को लेकर दोनों गुट आमने-सामने हो गए। जिसमें एक युवक के घायल होने की जानकारी मिली है। युवक की ओर से कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी गई।
















