कुमाऊँ
राधा श्याम मंडली द्वारा एन.एस.एस. शिविर के चौथे दिन किया गया भजन संध्या का आयोजन
टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में आज टनकपुर की राधा श्याम मंडली के वरिष्ठ भजन गायक दिनेश चंद्र भट्ट एवं उनकी मंडली के द्वारा मधुर एवं सुंदर भजनों की रंगारंग प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। टनकपुर में सुदामा के किरदार से मशहूर वरिष्ठ भजन गायक शंकर सिंह प्रजापति के द्वारा सुदामा का अभिनय प्रस्तुत किया गया,सुदामा का अभिनय देखते ही एन.एस.एस.शिविर में उपस्थित सभी शिवरार्थी एवं कॉलेज स्टाफ व प्राचार्य एवं समस्त प्रोफेसर मंत्रमुग्ध होकर तालियां बजाने को विवश हो गए।
भजन गायक जगदीश उप्रेती ने भी अपने भजन में हारमोनियम की धुन देकर सुंदर भजन प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।भजन गायकों के साथ ही ढोलक वादक हिमांशु पाटनी ने मधुर ढोलक बजाकर भजन संध्या में चार चांद लगा दिए।
भजन संध्या का शुभारंभ महाविद्यालय के नवीनतम प्राचार्य डॉक्टर नागेंद्र द्विवेदी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धर्मवीर सिंह व सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुषमा मक्कड़ एवं निर्देशक डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर अमित अग्रवाल द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में स्वागत गीत वह लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट की जिला समन्वयक डॉ. सुमन पांडेय के द्वारा सात दिवसीय एन.एस.एस.शिविर का औचक निरीक्षण किया गया।
पूर्व जिला समन्वयक एच.एस.खाती मुुख्य अतिथि के रूप में बौद्धिक सत्र में उपस्थित रहे। डॉक्टर सुमन द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य बताते हुए अपनी कविता के माध्यम से शिविरार्थियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ शिविर में मंच संचालन की भी प्रशंसा की गई। श्री खाती ने शिविरार्थियों को हर समय समाज सेवा करते रहने के लिए प्रेरित किया |कार्यक्रम में शिविर के कमांडर मोहम्मद आसिफ एवं शिवरार्थी अभिषेक कुमार,संजना चौहान, सागर कुमार,प्रज्वल रस्तोगी,अभिषेक सिंह को जिला समन्वयक द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ धर्मवीर सिंह, डॉक्टर सुषमा मक्कड़ एवं अतिथि एच.एस. खाती को भी जिला समन्वयक डॉ. सुमन पांडेय द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि डॉक्टर पंकज उप्रेती विभागाध्यक्ष संगीत विभाग राजकीय महाविद्यालय टनकपुर द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए साथ ही डॉक्टर पंकज उप्रेती एवं उनके सुपुत्र आशुतोष एवं शिष्य पंकज जोशी ने विभिन्न रागो एवं गीतों द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, शिवराथिओ द्वारा नाटक गीतों एवं कविताओं की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुषमा मक्कड़ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में डॉ.हरि ओम प्रकाश, डॉ. वंदना तिवारी,डॉ.सुमन कुमारी, डॉ. स्वेता सिंह,डॉ.विजय डालाकोटी,डॉ. विमल जोशी एवं भजन गायक जगदीश उप्रेती,दिनेश चंद्र भट्ट,शंकर सिंह प्रजापति,ढोलक वादक हिमांशु पाटनी पत्रकार गौरव शर्मा पर्वत प्रेरणा न्यूज,पत्रकार मयंक पंत टनकपुर टाइम्स उपस्थित रहे।
संवाददाता:-गौरव शर्मा टनकपुर