कुमाऊँ
अपराधियों की जगह होगी जेल, आम जनता होगी निर्भय: राय
कहा शिवानी की धरती पर प्रशासनिक ही नहीं साहित्यिक नजरिए से होगा काम, साइबर अपराध व ड्रग माफियाओं पर रहेगी पुलिस की कड़ी निगरानी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय की पत्रकार वार्ता-
अल्मोड़ा। जनपद के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से अपनी पहली मुलाकात में कहा कि पहाड़ के युवाओं की जवानी बचाना व अपराधों को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। मौजूदा दौर में जिस प्रकार पहाड़ की जवानी और पानी यहां रुक नहीं रही है यह गंभीर चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे, आमजन की सुरक्षा होगी। बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने की बात भी ने एसएसपी ने कही।
उन्होंने कहा कि ड्रग लत की गिरफ्त में टीन एजर फंसता जा रहा है, उस पर अंकुश लगाना जरूरी है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि जिस पहाड़ के हर घर से एक नौजवान सेना में भर्ती होता था, आज यहां का युवा सेना में भर्ती होने की स्पर्धा में पिछड़ता जा रहा है,इसे दुरुस्त करने के लिए युवाओं के माता-पिता अभिभावक, बुद्धिजीवियों को भी आगे आना होगा। अकेले पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी,बिना जनसहयोग के कुछ भी नहीं हो सकता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राय ने कहा पुलिस के अधिकारी व जवान यहां के युवाओं को सेना या अन्य फोर्स में भर्ती कराने के लिए विधिवत परीक्षण देने का काम करेगी। ताकि यहां का युवा रोजगार के लिए यहां वहां न भटके,यदि युवा अपने शरीर के हिफाजत के लिए सुबह शाम लगा रहेगा तो उसे नशे की ओर ध्यान देने का समय नहीं मिल पाएगा। नवनियुक्त एसएसपी राय ने एलानिया अंदाज में कहा कि किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा, उसकी जगह सीधे जेल में होगी, राय ने कहा कि नशे की गिरफ्त में आए युवाओं की काउंसलिंग के जरिए मुख्य धारा में लाने का काम किया जाएगा।
यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के सभी उपाय सुझाव के आदान-प्रदान के जरिए हल किए जाएंगे। अपने शुरुआती संबोधन में श्री राय ने कहा कि अल्मोड़ा जैसी साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतिभाओं की धरती का परिचय उन्हें अपने अध्ययन के दौर में प्रख्यात साहित्यकार शिवानी, जाने-माने बुद्धिजीवी डॉक्टर पुष्पेश पंत, राजनीति के पुरोधा जो उनके बनारस से सांसद रहे डॉ मुरली मनोहर जोशी जैसे मनीषियों के व्यक्तित्व कृतित्व के जरिए हो गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि अल्मोड़ा को केवल प्रशासनिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि साहित्यिक नजरिए से भी देखने का प्रयास करेंगे। सैनिकों, पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण की बात भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कही। उल्लेखनीय है कि बनारस मूल के निवासी प्रदीप कुमार राय उत्तराखंड आईपीएस के पहले बैच के अधिकारी हैं। इस अवसर पर मीडिया समन्वयक हेमा ऐठानी ने सभी पत्रकारों का परिचय कराया।
- नवीन बिष्ट