उत्तराखण्ड
वृद्ध ने पिया कीटनाशक मौके पर पहुंचकर चीता पुलिस ने बचाई जान
हल्द्वानी। पुलिस की तत्परता की वजह से एक व्यक्ति की जान बचाई गई, बता दे गत रात्रि भोटियापड़ाव चौकी को रात 10ः50 बजे डायल 112 से सूचना मिली कि सुभाष नगर में एक व्यक्ति बेहोशी की हालात में गिरा पड़ा है जिसके मुंह से झाग निकल रहा है तथा उसके पास एक कीटनाशक की शीशी भी पड़ी है।इस सूचना पर प्रताप नगरकोटी चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव एवं चीता मोबाइल तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति जिसके मुंह से झाग निकल रहा है जिसके बाद उसे तुरंत बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी पहुंचाया गया तथा जांच की थाना क्षेत्र पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति की गुमशुदगी थाना मुखानी में इनके पुत्र भविष्य त्रिपाठी द्वारा पंजीकृत की गई है ।परिवार वालों से संपर्क कर मौके पर बुलाया गया व बेहोश व्यक्ति का नाम प्रकाश त्रिपाठी पुत्र भोला दत्त त्रिपाठी निवासी कोहली कॉलोनी छोटी मुखानी उम्र 65 वर्ष को इलाज हेतु सेंट्रल हॉस्पिटल आए थे तथा वहां से बिना बताए कहीं चले गए थे।