कुमाऊँ
लोकलाज के चलते पहले नवजात को सड़क किनारे फेंका, फिर लाये घर
गरुड़ (बागेश्वर)। यहां मां की ममता को कलंकित करने वाली खबर सामने आ रही है। एक कलयुगी मां ने अपने नवजात को सड़क किनारे फेंक दिया। बताया जा रहा है कि देव कृपा से पुनः दोनों मिल गये और नवजात को पिता का साया भी मिल गया।
जानकारी के अनुसार गरुड़ क्षेत्र की एक युवती जब मां बन गई तो उसने लोक लाज के चलते अपने नवजात बच्चे को सड़क के किनारे पर फेंक दिया। शनिवार की सुबह जिला पंचायत सदस्य पिंगलो गोपाल किरमोलिया और स्थानीय लोगों ने जब उस नवजात को देखा तो वे उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ ले आए। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
बताते हैं कि प्रसव के बाद युवती का रक्तचाप थमने का नाम नहीं ले रहा था। इस पर युवती के परिजन उसे उसी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां नवजात शिशु को लाया गया था। चिकित्सकों के द्वारा युवती की जांच की गई तो उन्हें पता चला कि युवती नव प्रसूता है। बाद में युवती की ममता जाग गई उसने बच्चे को गले लगाया और उसका प्रेमी भी वहां आ गया दोनों ने शादी कर साथ रहने की बात कही और बच्चे को लेकर हंसी खुशी से घर आ गए।