उत्तराखण्ड
वृद्ध महिला को बैल ने किया घायल
दन्या । बैल कभी कभी आक्रामक हो जाता है, यहां वृद्ध महिला को घर में ही बैल ने घायल कर दिया। परिजनों ने उसे प्रार्थमिक उपचार के लिए सीएचसी धौलादेवी में भर्ती करवाया। प्रार्थमिक उपचार के बाद वृद्ध महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार विकास खंड धौलादेवी के रोल गांव निवासी खिमुली देवी75 वर्षीय पत्नी प्रताप सिंह को घर के बैल ने ही धायल कर दिया। आनन फानन में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी उपचार करवाया।
स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी व फिजिशियन ललित मोहन उप्रेती ने बताया महिला के बाएं पैर के जाग में बैल ने बुरी तरह से चोट किया। जिसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है लेकिन वृद्ध महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।