कुमाऊँ
जबरदस्त उत्साह 104 वर्ष की अम्मा ने डाला वोट
बिन्दुखत्ता। मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। यहां 104 वर्ष की अम्मा ने डाला भोट। बिन्दुखत्ता के इंद्रा नगर -1बूथ संख्या 54 में 104 वर्ष की उम्र में देवकी देवी पत्नी शंकर दत्त ने पोलिंग बूथ में पहुँच कर अपने प्रत्याशी के लिए वोट डाल कर दिया संदेश की अपने क्षेत्र के विकास के लिए रोजगार, राष्ट्रीय हित के लिए योग्य उम्मीदवार को अपना विधायक चुने।