कुमाऊँ
प्रदेश की जनता चाह रही है विकल्प ,सबसे बडा विकल्प है आप : गोपाल राय
बेतालघाट(नैनीताल)। आम आदमी पार्टी के दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आज बेतालघाट पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों से नव परिवर्तन संवाद किया।
उन्होंने कहा कि 21 साल हो गए उत्तराखंड को बने हुए और इन 21 सालों में यहां के लोगों ने कांग्रेस और बीजेपी की सरकार बारी-बारी से बनाई 10 साल कांग्रेस तो 11 साल बीजेपी ने यहां सरकार चलाई। यहां सरकार नेता और मंत्री बदले ,लेकिन उत्तराखंड के लोगों की तस्वीर और तकदीर नहीं बदली। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए जैसी लड़ाई हमारे आंदोलनकारियों ने लड़ी वैसी ही लड़ाई उत्तराखंड के लोगों ने उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए लड़ी । यहां के लोगों के कई सपने थे लेकिन 21 साल बाद भी यह सपने पूरे नहीं हो पाए। जनता 21 सालों में लगातार सरकार को बनाती रही लेकिन उनकी जिंदगी में कोई खुशहाली नहीं आई।
कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि उत्तराखंड में आज तक बी और सी के लड़ाई चल रही थी यहां के लोगों ने 21 साल तक बीजेपी और कांग्रेस को अपने कंधों पर बिठाकर ढोने का काम किया। 21 सालों से लोगों को ए पार्टी यानी आम आदमी पार्टी का इंतजार था और ए पार्टी के रूप में अब आम आदमी पार्टी मोर्चा संभाल चुकी है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में अब की लड़ाई ए बी और सी में होने जा रही है और पूरे प्रदेश की हर विधानसभा में ए पार्टी दोनों पार्टियों को कड़ी टक्कर दे रही है।
उन्होंने कहा कि नैनीताल में एक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है तो दूसरा बीजेपी के चुनाव पर टिकट ला रहा है ,लेकिन दोनों के अंदर इस बात की खलबली है कि आप पार्टी के प्रत्याशी को कहां से कितने वोट मिलेंगे। जनता भले ही मुंह पर कांग्रेस और बीजेपी को वोट देने की बात कर रही हो लेकिन अकेले में हर कोई अब बदलाव की बात करने लगा है। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में अब यही चर्चा है कि बदलाव इस समय बहुत जरूरी है लोग खुद विकल्प की तलाश कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी के रूप में उत्तराखंड को बहुत अच्छा विकल्प मिल चुका है। पहली बार आम आदमी पार्टी ने पूरे उत्तराखंड के अंदर आम आदमी को इकट्ठा करके कांग्रेस और बीजेपी को कड़ी टक्कर देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि इन पार्टियों को डर है 21 सालों में इन्होंने कोई भी कार्य उत्तराखंड में नहीं किया जबकि आम आदमी पार्टी ने 5 साल में दिल्ली में बहुत काम करके दिखाए जिसकी जनता गवाह है। आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद यहां के लोग भी दिल्ली फोन करके पूछते हैं कि आप पार्टी ने क्या-क्या काम किए हैं तो उनके रिश्तेदार उनको बताते हैं कि दिल्ली में आप पार्टी की सरकार ने विकास के बहुत काम किए हैं। हमारा रियलिटी चेक जनता कर रही है और जनता को अच्छा रिस्पांस दिल्ली की जनता से मिल रहा है उत्तराखंड की जनता भी कह रही है कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने तमाम सुविधाएं दी हैं तो उत्तराखंड में भी यह सब कुछ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार पार्टी से नहीं कैंडिडेट से नहीं बल्कि जनता के वोट से बनती है ।
कांग्रेस और बीजेपी वाले हमारी फ्री देने से परेशान हैं उनका मानना है कि फ्री देने से जनता निकम्मी हो जाएगी।उन्होंने कहा कि हमारी गारंटी है हर परिवार को प्रदेश में 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी 24 घंटे लेकिन उनका बिल शून्य आएगा। उन्होंने कहा कि यह लोग जनता को निकम्मा कह रहे हैं लेकिन 21 सालों से जिन नेताओं और मंत्रियों को हर महीने 3000 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही है सबसे बड़े निकम्में वह नेता और मंत्री हैं। उनको दूसरी समस्या है कि फ्री देने के लिए पैसा कहां से आएगा आज उत्तराखंड का बजट 57000 करोड़ है और जब हमारी पहली बार दिल्ली में सरकार बनी थी तो हमारा बजट 30 हजार करोड़ था लेकिन हमने 5 साल भ्रष्टाचार को रोक कर उस बजट को जहां दोगुना किया उसके बाद हमें दिल्ली में अभूतपूर्व विकास कार्य किए ऐसा ही कार्य हम उत्तराखंड में भी करेंगे और यहां पर भ्रष्टाचार को रोक कर यहां के बजट को भी दोगुना करने का काम करेंगे ताकि हमारी सारी गरंटिया पूर्ण हो सके। पूरे देश की सरकारों का खजाना खाली हो रहा है और दिल्ली की एकमात्र सरकार है जिसका खजाना लगातार बढ़ रहा है दिल्ली का खजाना डबल होते ही उनके काम भी डबल हुए।
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस और बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी तब भी घरों में झाड़ू थी और जब कांग्रेस बीजेपी नहीं रहेंगी तब भी घरों में झाड़ू रहेगी हम तो खानदानी झाड़ू वाले हैं। उन्होंने कहा कि जब जब झाड़ू चलती है गंदगी साफ होती है अगर उत्तराखंड के 21 साल की गंदगी को साफ करना है तो दिल्ली की जनता की तरह झाड़ू चलाइए और उनकी जमानत जब्त कर आइए और जनता यह कर सकती है क्योंकि चुनाव में मालिक जनता होती है हम वोट देते हैं तो सरकार बनती है हम नोट देते हैं तो सरकार चलती है। पूर्ण जीत का मंत्र देते हुए एक नारा भी वहां के लोगों को दिया कि पैसे पर ना दारू पर बटन दबेगा झाड़ू पर।