Connect with us

उत्तराखण्ड

दिव्यांग व्यक्ति और अन्य की मदद को आगे आये जय हो इष्ट देवता देवभूमि समूह से जुड़े लोग…

संवाददाता – शंकर फुलारा

ओखलकांडा। जय हो इष्ट देवता समूह से जुड़े लोग समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आते रहते हैं अभी हाल ही में दिव्यांग व्यक्ति ललित बुगियाल जी की आर्थिक मदद को भी यह समूह से जुड़े लोगों ने यथासंभव सहयोग किया। दिव्यांग व्यक्ति ललित बुग्याल जी खुद अपना अस्पताल में इलाज करा रहे थे और उनके घर में उनके नवजात शिशु और पत्नी की डिलीवरी के दौरान अकाल मृत्यु हो गई इस दुख की घड़ी में जय हो इस देवता से जुड़े लोगों ने अपने प्रयासों से ललित बुग्याल जी की आर्थिक मदद की।

अभी दो-चार दिन पहले शंकर दत्त पुत्र श्री दया किशन पनेरू जी की झोपड़ी में आग लगने से घर का जलकर घर का सामान जलकर राख हो गया था व मवेशी भी झुलस गए थे उनकी मदद को भी जय हो इष्ट देवता समूह से जुड़े लोग आगे आ रहे हैं।

यह सभी लोगों के लिए मानवता के नाते फर्ज है कि किसी पीड़ित व्यक्ति के साथ दुख में साथ दें।
साथ ही कई असहाय लोगों की जरूरत मंद लोगों की जरूरत के लिए धन में एकजुट करने की कोशिश समूह के द्वारा की गई है कुछ दिन पहले डालकन्या निवासी दिव्यांग श्री ललित बुंगियाल जी की पत्नी का जच्चा बच्चा की डिलीवरी के समय मृत्यु हो गई थी। क्षेत्र के अस्पतालों का हाल किसी से छुपा नहीं है।

इसी संबंध में कई लोगों ने आवाज उठाई साथ ही इष्ट देवता देवभूमि समूह के सहयोगी पत्रकार बंधु शंकर फुलारा , प्रमोद जोशी निवासी हल्द्वानी, नरेंद्र खनवाल, भूपेंद्र लमगढ़िया सामाजिक कार्यकर्त्ता उमेश भट्ट नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष चंदन पनेरु , हरीश चंद्र पनेरु , प्रकाश महरा , सैनिक पूरन परगाँई व कई सैनिक मित्र, कई शिक्षक मित्रो सहित कई समुह संगठनों किसानों, मजदुरो व कई लोगो ने लगभग 25 से 30 हजार का सहयोग कर पाए। समय-समय पर जरूरतमंदों व धार्मिक कार्यों व पहाड हित के लिए सोशल मीडिया के द्वारा सहयोग किया गया।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश में बेकाबू ट्रक ने वाहनों को मारी टक्कर, यूकेडी नेता समेत दो की मौत
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News