Connect with us

उत्तराखण्ड

योजना धरी रही,जेल से भागने की फिराक में थे 3 कैदी, एक को मिली कामयाबी

हल्द्वानी।अब तक जेल से भागने के कई मामले सामने आ चुके हैं, ऐसा ही एक मामला आज यहां हल्द्वानी से भी सामने आया है। जहां कैदी जेल से भागने की फिराक में थे।

जानकारी के अनुसार बुधवार को जेल से भागने की फिराक में तीन कैदी जैसे ही भागने लगे साइरन बज गया, योजना धरी रह गई। एक कैदी दिवाल कूदने में कामयाब भी हो गया, लेकिन उसी टाइम वहां पर खड़े झंडा फहरा रहे संत्री की नजर पड़ी तो उसने उसके ऊपर राइफल तान दी और गोली मारने का भय दिखाकर उसे रोक लिया। लेकिन सवाल यह नहीं होता की जेल के अंदर किस प्रकार की गतिविधियां चल रही है, हल्द्वानी जेल से जुड़े मामले लगातार ही प्रकाश में आ रहे हैं कभी किसी के मर्डर की बात तो कभी मोबाइल मिलने की बात तो कभी कैदियों को नशीला पदार्थ उपलब्ध कराने की बात। वह लड़ाई झगड़े तथा पैसा वसूली तक की बातें प्रकाश में आ रही है । लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है।

Ad
यह भी पढ़ें -  कोटद्वार में बाघ का आतंक, महिला पर हमला कर उतारा मौत के घाट
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News