Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पुलिस गिरफ्त में आया 5 हज़ार का इनामी

हल्द्वानी में बनभूलपुरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बता दे कि यहां मौ0 आजम पुत्र मौ0 अच्छन निवासी काबुल का गेट इन्द्रानगर, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल ने तहरीर दी कि उसका स्वंय का आईशर कैन्टर नम्बर-UP21-N-4254 शनि बाजार गेट से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। दी गई तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद- नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में वांछित व ईनामी अपराधियों की धरपकड़/गिरफ्तारी प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम व एसओजी नैनीताल टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर ईनामी अभियुक्त आशिक अली उर्फ अटुवा उर्फ इमरान पुत्र जसरत अली उर्फ जस्सू निवासी ग्राम नगला खैरी, चौकी अराँव, थाना सिरसागंज, जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश को लाईनपार,रेलवे स्टेशन फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

ईनामी अपराधी आशिक अली उर्फ अटुवा वर्ष 2019 के माह फरवरी से फरार चल रहा था तथा सह-अभियुक्त शाहिद कुरैशी पुत्र इकबाल कुरैशी निवासी मौहल्ला झमैय्या टोला, थाना रसूलपुर, जिला-फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश को चोरी के आईशर कैन्टर उपरोक्त बरामद कर जेल भेजा गया था। परन्तु आशिक अली उर्फ अटुवा उपरोक्त लगातार फरार चल रहा था तथा माननीय न्यायालय से अभियुक्त आशिक अली के विरुद्ध स्थायी गैर जमानतीय वारण्ट/ धारा 82 सीआरपीसी का उदघोषणा पत्र प्राप्त किया जा चुका था एवं आशिक अली उर्फ अटुवा उपरोक्त पर गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा 5000/- रुपये की ईनाम की धनराशि घोषित की गयी थी। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। पुलिस टीम में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष बनभूलपुरा,उ0नि0 बलवन्त सिंह,उ0नि0 मनोज पाण्डे,कानि0 छोटे लाल,कानि0 मुकुल बिष्ट,कानि0 एसओजी जितेन्द्र कुमार आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  नुक्कड़ सभाएं कर गजराज ने अपने पक्ष में मांगे वोट
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News