कुमाऊँ
पुलिस कॉन्स्टेबल ने दिया ईमानदारी का परिचय, खोया हुआ पर्स मालिक को सौंपा
हल्द्वानी मंडी में रात्रि गश्त के दौरान कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह को एक पर्स बरेली रोड पर गिरा पड़ा मिला। जिसमें 04 एटीएम कार्ड,पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस, 02 क्रेडिट कार्ड, विजिटिंग कार्ड,आधार कार्ड एवं कुछ रुपए थे कॉन्स्टेबल ने ईमानदारी का परिचय देते हुये उक्त पर्स को चौकी मंडी में दिया। चौकी मंडी द्वारा उक्त व्यक्ति के पर्स में रखे विजिटिंग कार्ड में मोबाइल नम्बर के माध्यम से पर्स के मालिक से फोन कर सर्म्पक कर चौकी बुलाकर आज निकित पांडेय को उनका खोया हुआ पर्स उनके सुपुर्द्व किया गया । पर्स मालिक निकित पांडेय निवासी नबाबी रोड द्वारा अपना पर्स मिलने पर उसमें रखा सभी आवश्यक सामान सुरक्षित पाकर नैनीताल उत्तराखंड पुलिस को आभार प्रकट किया।