उत्तराखण्ड
अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित की पॉलीग्राफ टेस्ट डेट मिली
देहरादून। अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का 1 से 3 फरवरी के बीच पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा। टेस्ट का स्लाट विशेषज्ञों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आरोपी का नारको टेस्ट भी किया जाना तय है। इसके लिए पुलिस पहले से ही सवालों की फेहरिस्त तैयार कर चुकी है।
आपको बता दें कि पुलिस पुलकित से वीआईपी का राज उगलवाना चाहती है, इसके लिए पिछले दिनों न्यायालय में पॉलीग्राफ और नारको टेस्ट के लिए अर्जी दी गई थी, केवल पुलकित ने ही अपनी शर्तों के आधार पर टेस्ट के लिए हामी भरी थी। पुलिस की ओर से केंद्रीय फॉरेंसिक लैब से समय मांगा गया था। एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने बताया कि केंद्रीय फॉरेंसिक लैब ने 1 से 3 फरवरी के बीच का समय दे दिया है। इन तीनों दिनों में जिस वक्त भी विशेषज्ञ उपलब्ध होंगे उसी दौरान टेस्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा उसके बाद नारको टेस्ट के लिए लैब से अनुमति और समय मांगा जाएगा। पुलकित से पूछताछ के लिए सवालों को तैयार कर लिया गया है। पुलकित से वीआईपी के अलावा उसके मुख्य मोबाइल के बारे में भी जानकारी मांगी जानी है इसके अलावा उसने अंकिता का मोबाइल कहां फेंका घटना की रात को उसने कहां और किससे बात कि आदि तमाम सवालों को भी पूछा जाना तय है।