उत्तराखण्ड
तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, पर्वतीय इलाकों में बढ़ेगी ठंड
उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है और एक बार फिर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है, जिससे पर्वतीय इलाकों में ठंड बढ़ने की आशंका है। इसी को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है, जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने की आशंका है, जिसके कारण इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश और आसमान में बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। राजधानी देहरादून में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, जहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, 16 मार्च को प्रदेश के चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा, कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। 17 मार्च को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रह सकता है।
बर्फबारी और बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में मार्ग अवरुद्ध होने की संभावना है, जिससे स्थानीय निवासियों और यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

