Connect with us

Uncategorized

भवाली व्यापार मंडल चुनाव की प्रकिया शुरू, चुनाव प्रभारी की इन्हें मिली जिम्मेदारी

भवाली। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, जिला नैनीताल ने भवाली नगर इकाई के चुनावों की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। चुनाव संचालन की जिम्मेदारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश सेमवाल को सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति प्रांतीय नेतृत्व से आग्रह के उपरांत की गई है। प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी रामपाल गंगोला ने संयुक्त रूप से यह घोषणा की। इसके तहत अखिलेश सेमवाल को निर्दिष्ट किया गया है कि वे भवाली इकाई में स्वतंत्र और निष्पक्ष सदस्यता अभियान चलाकर आगामी दिनों में चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराएं।जिला नेतृत्व ने भरोसा जताया है कि सेमवाल अपने अनुभव और संगठनात्मक कौशल से चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएंगे। उनकी नियुक्ति पर व्यापारियों में उत्साह देखा गया। जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे, जिला कोषाध्यक्ष नंदकिशोर लाला जायसवाल, भवाली प्रभारी प्रवीण पटवाल, भीमताल अध्यक्ष पंकज जोशी सहित अनेक व्यापारी प्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। चुनाव प्रभारी बनाए जाने के बाद अखिलेश सेमवाल ने कहा, “मैं संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा और पारदर्शिता के साथ काम करूंगा। चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सभी की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए संपन्न कराए जाएंगे।” भवाली नगर इकाई में जल्द ही सदस्यता अभियान की औपचारिक शुरुआत की जाएगी, जिसके बाद चुनाव की तिथियों की घोषणा की जाएगी। संगठन ने सभी व्यापारियों से सक्रिय सहभागिता की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  एसएसपी नैनीताल के नेतृत्व में एसओजी/मुखानी पुलिस ने 02 शातिर चोर धर-दबौचे

More in Uncategorized

Trending News